चौंका देगा सलमान खान का अवतार
सलमान खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म 'भारत' का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अब इस फिल्म के रिलीज़ होने में तो काफी वक्त है, इसलिए इसका टीजर रिलीज़ कर दिया गया है। टीजर को देखकर लगता है कि वाकई इस फिल्म का इंतज़ार फैंस के लिए सफल साबित होने वाला है।
टीजर की शुरुआत सलमान के वॉइस ओवर से होती है, जिसमें वह कहते हैं, 'अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा सरनेम क्या है, जाति क्या है, धर्म क्या है और मैं उनसे मुस्कराकर कहता हूं कि इस देश के नाम पर मेरा बाबूजी ने मेरा नाम भारत रखा। अब इतने बड़े नाम के आगे जाति, धर्म या सरनेम लगाकर ना तो अपना और ना ही इस देश का मान कम कर सकता हूं।'
WATCH NOW https://www.youtube.com/watch?v=Fxq18WuuRms
यह डायलॉग जितना जानदार है उतनी ही धांसू सलमान की एंट्री और उनका लुक है। चूंकि फिल्म की कहानी आजादी के वक्त की है और शायद इसीलिए मेकर्स ने फिल्म के टीज़र को गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज़ किया है। फिल्म में भले ही और भी कलाकार हों, लेकिन टीजर में सिर्फ सलमान को ही जगह दी गई है।
सलमान का अंदाज़ फैंस को भा रहा है। रिलीज़ किए जाने के चंद मिनट बाद ही 'भारत' का टीज़र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं।
'भारत' को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है और यह कोरियन फिल्म 'ओड टु माय फादर' की रीमेक है, जो साल 2014 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में तबू और जैकी श्रॉफ भी नज़र आएंगे।
टीजर की शुरुआत सलमान के वॉइस ओवर से होती है, जिसमें वह कहते हैं, 'अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा सरनेम क्या है, जाति क्या है, धर्म क्या है और मैं उनसे मुस्कराकर कहता हूं कि इस देश के नाम पर मेरा बाबूजी ने मेरा नाम भारत रखा। अब इतने बड़े नाम के आगे जाति, धर्म या सरनेम लगाकर ना तो अपना और ना ही इस देश का मान कम कर सकता हूं।'
यह डायलॉग जितना जानदार है उतनी ही धांसू सलमान की एंट्री और उनका लुक है। चूंकि फिल्म की कहानी आजादी के वक्त की है और शायद इसीलिए मेकर्स ने फिल्म के टीज़र को गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज़ किया है। फिल्म में भले ही और भी कलाकार हों, लेकिन टीजर में सिर्फ सलमान को ही जगह दी गई है।
सलमान का अंदाज़ फैंस को भा रहा है। रिलीज़ किए जाने के चंद मिनट बाद ही 'भारत' का टीज़र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं।